RAS फाइनल एग्जाम उतीर्ण वर्षा जांगिड़ का नागरिक अभिनंदन। परिस्थिति चाही कैसी भी हो मेहनत और निष्ठा से हर मंजिल हासिल की जा सकती है- वर्षा जांगिड़
नोहर (thar times) संघर्ष, समर्पण और आत्मविश्वास के साथ तैयारी कर एक सामान्य बढई परिवार की बेटी वर्षा जांगिड़ द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा में 364 वीं रैंक प्राप्त करने के उपलक्ष में नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित कर सलाहकार रोहिताश जांगिड़ ने की। कार्यक्रम के संयोजक निवर्तमान जिला लोकपाल विनोद जांगिड़ ने कहा कि परिस्थिति चाही कैसी भी हो मेहनत और निष्ठा से हर मंजिल हासिल की जा सकती है।
परिस्थिति चाही कैसी भी हो मेहनत और निष्ठा से हर मंजिल हासिल की जा सकती है- वर्षा जांगिड़
वर्षा जांगिड़ ने अपने उद्बबोधन में कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिये परिश्रम, संकल्प एवं माता- पिता, गुरूजनों व शुभचिंतको के आशीर्वाद व ईश्वर की असीम अनुकम्पा होती है। उन्होंने कहा कि अवसर मिलने पर सभी वर्गों की सेवा करने का प्रयास करूंगी। कार्यक्रम में वर्षा जांगिड़ का साफा पनाकर, शॉल ओढाकर व गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मरू परिक्रमा सम्पादक श्रवण सुथार ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि वर्षा जांगिड़ ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा संसासधनों की नहीं बल्कि संकल्प और परिश्रम की मोहताज होती है।
Read Also This – केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया भारतीय मक्का अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन ,राजस्थान से पहुंचे संदीप बिश्नोई
अध्यक्षीय उद्बोधन में एडवोकेट रोहिताश जांगिड़ ने कहा कि वर्षा की उपलब्धि न केवल जांगिड़ समाज का गौरव है बल्कि पिछड़े और वंचित वर्गों के साथ- साथ हनुमानगढ़ जिले के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद पवन सुथार, सामाजिक कार्यकर्त्ता रोहिताश धानक अरड़की, पंचायत समिति के कार्मिक रामस्वरूप खोथ, भाजपा के दाताराम जांगिड़, कृष्ण भारती, एडवोकेट हंसराज बेनीवाल, उग्रसेन भूंकल, विकास नायक, रामकुमार सुथार, मुकेश धानक, गुरमीत होठला, वर्षा जांगिड़ के पिता कन्हैयालाल जांगिड़, अनुज विशाल जांगिड़, विनोद जांगिड़ मौजूद रहे। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष शिवनारायण सुथार अरड़की ने आगुन्तको का आभार जताया।