घग्घर नदी अपडेट

घग्घर नदी अपडेट , घग्घर नदी आई उफान पर हनुमानगढ़ में अलर्ट

Thar Times घग्घर नदी अपडेट- बीते दिनों से घग्घर के अंदर पानी की आवक बढ़ने से क्षेत्र के लोगो की चिंता भी बढ़ने लगी है।ऐसे में आज की इस पोस्ट के माध्यम से थार टाइम्स आपके लिए ले कर के आया है घग्घर से जुडी हुई समस्त जानकारी। घग्घर नदी का उद्गगम स्थान , पानी का बहाव,फिलहाल की ग्राउंड स्थिति सभी प्रकार की जानकारी आज के इस उक्त लेख के अंदर आपको देखने को मिलेगी।

घग्घर नदी का उद्गम स्थल

घग्घर नदी हिमाचल के शिवालीक की पहाडियों से दिग्शाई गाँव से निकलती है। पंजाब हरियाणा से होते हुए यह राजस्थान में प्रवेश करती है। इसके बाद यह राजस्थान से आगे पाकिस्तान तक जाती है। जिसे पाकिस्तान के अंदर हकरा नदी के नाम से जाना जाता है। भारत के अंदर सिरसा में बने ओट्टू हेड से पहले इसको घग्गर नदी के नाम से जाना जाता है इसके बाद इसके क्षेत्र के हिसाब से अलग अलग नामो से जानते है।

घग्गर नदी राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के अंदर

वर्तमान स्थिति में घग्घर हनुमानगढ़ जिले के अंदर उफान पर आई हुई है।जिसमे फिलहाल 18000 क्यूसेक पानी के साथ बह रही है ,जिसमे से 6 हजार क्यूसेक पानी नाली बैड के अंदर ,12 हजार 200 क्यूसेक पानी सेमनाले के अंदर बह रहा है। जो की खतरे का कारण बनी हुई है। हनुमानगढ़ की टिब्बी तहसिल के गाँव तलवाडा से घग्घर राजस्थान के अंदर प्रवेश करती है।

घग्घर नदी ताजा अपडेट 07 सितम्बर 2025

घग्घर में पानी आवक की वर्तमान स्थिति

Msg .of Ghagger River gauges on date ..06.09.25………….(E) as under

(1) गुलाचिका 51414cs

(2) खनोरी 14425cs

(3) चांदपुर 15160 cs

(4) ओट्टू D/S 27300 cs

(5) घग्घर सायफन  18788cs

(6) Esc.RD 629 Nil    cs 

(7) नाली बैड .6000 cs

(8) RD 42 GDC 12738 .cs

(9) RD133 GDC D/S  8200   .cs

(10) SOG Branch 1200.cs

(11) RD158GDC..8150..cs

(12) Escape channel (S-8A)

घग्घर में पानी की आवक, जलभराव, बचाव कार्य को लेकर मंत्री की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री सुमित गोदारा ने हनुमानगढ़ में आपदा प्रबंधन व राहत कार्यों की समीक्षा की।
  • त्वरित बचाव कार्य के निर्देश – देरी घातक हो सकती है
  • उच्च स्थानों पर राहत शिविर, फोटो सहित रिपोर्ट अनिवार्य
  • स्वास्थ्य, पशुपालन व चारे की व्यवस्था प्राथमिकता पर
  • 12 संवेदनशील गांवों का ड्रोन सर्वे
  • एनडीआरएफ-50, एसडीआरएफ-15, सिविल डिफेंस-30 जवान तैनात
  • जलभराव के कारण मक्कासर व पीलीबंगा के 125 से अधिक लोग सुरक्षित रिलीफ सेंटर में शिफ्ट
  • ओटू हैड से 27,300 क्यूसेक पानी छोड़ा गया
  • साथ ही खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में ‘गिव अप’ अभियान में प्रगति लाने व सम्पन्न परिवारों को सूची से हटाने के निर्देश दिए।

 राज्य सरकार आमजन की सुरक्षा व राहत कार्यों को लेकर पूरी तरह अलर्ट है।

आपातकालीन संपर्क नंबर (24×7)

जिला स्तर नियंत्रण कक्ष: 01552-260299

जिला स्तर व्हाट्सएप नंबर- 82094-05037

पुलिस नियंत्रण कक्ष: 01552-261105

घग्घर बाढ़ नियंत्रण कक्ष (ड्रेनेज खंड): 01552-260079