सिद्ध युवा महासभा अध्यक्ष का यूथ कांग्रेस के युवाओं ने किया सम्मान

थार टाइम्स श्रीडूंगरगढ़ - सिद्ध युवा महासभा के अध्यक्ष पद पर नवनियुक्त भगवाननाथ कलवानिया का यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना की अगुवाई में युवाओं ने भव्य स्वागत किया। कलवानिया को साफा बंधवाया गया व फूल मालाओं से उनका अभिनन्दन किया गया। बाना ने कहा कि कलवानिया के नेतृत्व में सिद्ध समाज सेवा के नए आयाम तय करेगा। 

इस दौरान रिटायर्ड तहसीलदार बिरबलनाथ, पूर्व सरपंच बेनिसर लालनाथ सिद्ध, जिला महासचिव युवा कांग्रेस महेश पिलानियां, जगदीश गोदारा, ओमप्रकाश जाखड़, मदनलाल सिद्ध, मोशिन खान, विशाल सिद्ध, चंद्रप्रकाश शर्मा, महेन्द्र मोटसरा, समीर खान, शुभम शर्मा, विवेक प्रजापत, दिनेश पिलानियां, कपिल शर्मा सहित बड़ी में युवा उपस्थित रहें। कलवानिया ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार जताया।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ