सरकार एक ओर बिजली के बकाया बिलो को भरवाने के लिए अभियान चलाती है, लेकिन दूसरी ओर बिजली के बिल उपभोक्ताओ के घरो तक पहुंच ही नही पाते है यानी पहुंचने से पहले धूल फांक रहे है गलियों में। इस पर संबंधित विभाग के द्वारा सुध ली जाये ओर आइंदा ऐसा दृश्य ना नजर आए हम तो यही दुआ करते ह की विभाग जागे ओर समय पर उपभोक्ताओं के बिल घरों तक पहुंचाए।
ग्रामीण सावरलाल उपाध्याय ने अवगत करवाते हुवे बताया कि बिजली के बिल लोगो तक समय पर नहीं पहुंचने से लोग बिल भरने से वंचित रह जाते है जिस कारण ग्रामीणो में आक्रोष है। विभाग के अधिकारियों को यह संज्ञान लेना चाहिए की आखिर बिल गलियों में कैसे नजर आए ओर इस पर तुंरत एक्शन लेकर आवश्यक कदम उठाए।
0 टिप्पणियाँ